आखिरकार आया न्योता , जिले के 6 संत बनेगें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी

आखिरकार आया न्योता , जिले के 6 संत बनेगें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी

Hardoi

गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख विमल अयोध्या से निमंत्रण पत्र लेकर आये , उन्होंने जिले के 6 संतों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण सौंपा ।

1 -चंद्रप्रकाश दास (वैष्णव सम्प्रदाय के संत है )महाराज राम जानकी आश्रम ,बघौली

ये नैमिष के 84 कोषीय परिक्रमा समिति के उपाध्यक्ष व् विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मार्गदर्शन मण्डल के सदस्य है 

2 -प्रहलाद दास

राम जानकी आश्रम हरदोई (वैष्णव सम्प्रदाय के संत है )

ये नैमिष के 84 कोषीय परिक्रमा समिति के उपाध्यक्ष व् विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मार्गदर्शन मण्डल के सदस्य है 

 3- स्वामी आत्मानंद गिरि  शाहाबाद हरदोई 

दस नामी जूना अखाडा के संत 

4 - स्वामी पगलाश्रम महाराज 

गोमती मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य घाट ग्राम झूला भरावन संडीला 

5- रामकृष्ण दास महाराज तुलसी मनी बाबा आश्रम बघौली

6-बच्चा बाबा 

रानीखेड़ा  हरपालपुर

निमन्त्रण मिलने सभी संतों ने खुशी जताई और राम मंदिर उद्घाटन सत्र के साक्षी बनने के लिए उत्साहित दिखे । उन्होंने कहा कि  विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है राम मंदिर आंदोलन र्में जाने कितने कार सेवकों के प्राण बलिदान हो गए। आज राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर उन सभी अनंत कार सेवकों के आत्मा को भी निर्णायक प्रसन्नता प्राप्त हो रही होगी। 

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह में हरदोई से शामिल होने वाले संत महंतों को विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निवेदन किया है । उन्होंने बताया कि सभी संतो को 18 जनवरी को अयोध्या पहुंचना है वहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पुरम में सभी संतो के रहने और भोजन की व्यवस्था की गयी है । इस अवसर पर संपर्क प्रमुख उन्नाव विभाग सुशील द्विवेदी , ज़िला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा , जिला मंत्री गौरव , सह जिला मंत्री राहुल , नागेंद्र , जिला उपाध्यक्ष हिमांशु , जिला संयोजक बजरंग दल ऋषभ अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Required fields are marked *